PM पर लालू का पलटवार, ''56 इंची व्‍यक्ति डरपोक रास्‍ते से देश को गुमराह नहीं करता''

Monday, Feb 20, 2017 - 06:44 PM (IST)

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शमशान वाले बयान पर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। कई विरोधी दल के नेताओं ने पीएम के बयान पर आपत्ति जताई है। इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव ने एक साथ कई ट्वीट कर पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश ने ऐसा पीएम नहीं देखा जो सीने पर अपनी पार्टी का चिह्न चिपका धर्म और जाति की बात कर देशवासियों की भावनाएं भड़काने का काम करता है।
 

बता दें कि मोदी ने रविवार को फतेहपुर में अपनी चुनावी रैली में सपा पर हमलावर होते हुए कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो शमशान भी बनना चाहिए।

रमजान में बिजली मिलती है तो दिवाली पर भी बिजली मिलनी चाहिए। होली पर बिजली मिलती है तो ईद पर भी बिजली मिलनी चाहिए। जाति धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए, ऊंच नीच नहीं होना चाहिए।

 

 

Advertising