लालू का मोदी को चैलेंज, हिम्मत है तो पूरे देश में लागू करें शराबबंदी

Wednesday, Jan 11, 2017 - 08:37 PM (IST)

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा है कि शराबबंदी के समर्थन में मानव कड़ी में राजद भी शामिल होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की चुनौती देते हुए कहा कि उनमें इसके लिए हिम्मत नहीं है। लालू बोले कि पटना में गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व समारोह में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देश में शराबबंदी लालू करने की बात रखी तो प्रधानमंत्री ने सीधा जवाब नहीं दिया। वे बिहार में शराबबंदी की तारीफ कर निकल गए। उन्हें पूरे देश में शराबबंदी लागू करने को लेकर अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। लालू ने कहा कि भाजपा शराबबंदी के समर्थन में 21 जनवरी को मानव कड़ी में इस कारण शामिल हो रही है कि कहीं वह अलग-थलग न पड़ जाए।

उन्होंने कहा कि राजद के नेता-कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। लालू प्रसाद ने जन प्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस आयोजन में शामिल होने का निर्देश दिया है। लालू प्रसाद ने नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री ने 50 दिन मांगे थे लेकिन 63 दिन बीत चुके हैं। प्रधानमंत्री नहीं बता रहे कि कितना काला धन निकला। उन्होंने सवाल किया कि नए नोट भाजपाइयों के पास ही क्यों बरामद हो रहे हैं। 
 

Advertising