सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं ललित मोदी, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बोले- जल्द करेंगे शादी

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 08:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, सुष्मिता सेन आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पूर्व अध्यक्ष और कमिश्नर ललित मोदी को डेट कर रही है। ललित मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। ललित मोदी ने लिखा, "क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अभी शादी नहीं की है। हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं।"
PunjabKesari
इससे पहले ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर हिंट दिया था कि दोनों ने शादी कर ली है। ललित मोदी ने लिखा कि, वह ग्लोबल टूर करने के बाद वह लंदन में वापस आ गए हैं। परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे। सुष्मिता सेन को उन्होंने अपनी बेटर हाफ बताया है। नई जिंदगी और नई शुरुआत के लिए वह काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फोटो में उनकी खुशी साफ झलक रही है। 
PunjabKesari
इसके अलावा ललित मोदी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में वह सुष्मिता सेन के साथ नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा है कि उन्होंने नए जीवन की शुरुआत की है, वह भी सुष्मिता सेन के साथ। सुष्मिता सेन को ललित मोदी ने पार्टनर इन क्राइम बताया है। साथ ही उन्हें 'माई लव' कहकर संबोधित किया है। 
PunjabKesari
बता दें कि ललित कुमार मोदी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक और पहले थे। उन्होंने 2010 तक तीन साल तक टूर्नामेंट चलाया। ललित मोदी ने 2008-10 के दौरान चैंपियंस लीग के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया। वह 2005-10 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष थे। उन्होंने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (2005-09 और 2014-15) के अध्यक्ष और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News