दिल्ली एयरपोर्ट से आतंकी अहमद कावा गिरफ्तार, लाल किला अटैक में था वांटेड

Wednesday, Jan 10, 2018 - 11:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस और गुजरात एटीएस के संयुक्त अभियान में वर्ष 2000 में लाल किले पर हुए हमले के संदिग्ध आतंकवादी को बुधवार शाम गिरफ्तार किया गया। गुजरात पुलिस के पास खुफिया जानकारी थी कि लाल किले हमले का संदिग्ध आतंकवादी बिलाल अहमद कावा(37) श्रीनगर से दिल्ली आने वाला है।

इस सूचना को गुजरात एटीएस ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ साझा किया और एक संयुक्त अभियान में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल-3) से बिलाल को गिरफ्तार किया गया।

गुजरात एटीएस का दावा है कि गिरफ्तार किया गया शख्स वांछित आतंकवादी बिलाल अहमद कावा ही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी की पहचान की जांच की जा रही है। सन 2000 से दिल्ली लाल किले पर हुए बेहद दुस्साहसिक हमले में बिलाल वांछित था। 17 साल पहले हुए इस हमले में एक व्यक्ति तथा सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। 

Advertising