अजय मिश्रा को लेकर संसद में हुआ जबरदस्त हंगामा, राहुल गांधी ने कहा- 'मंत्री अपराधी हैं, इस्तीफा दें'

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा मामला इन दिनों संसद में खूब चर्चा में है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर हमला बोलते हुए उन्हें अपराधी करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
 

लोकसभा में हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा कि मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। वह अपराधी हैं।' वहीं, हंगामे को देखते हुए लोकसभा दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
 

राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो मर्डर हुआ उसे लेकर हमें बोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। उसमें मंत्री का हाथ था और जिसके बारे में यह कहा गया कि ये पहले से साजिश थी। किसानों को मारने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्री को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News