लोगों ने नहीं मानी बात, तो SDM ने बंद करवा दी दिल्ली की मशहूर लाजपत नगर मार्कीट

Monday, Jul 05, 2021 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोग सैर सपाटे में निकल गए। बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में  नियमों का पालन न होने पर दिल्ली की मशहूर लाजपत नगर मार्केट की कुछ दकानें बंद की दी गई। बताया गया है कि बाजार में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे। 

एक दुकानदार ने बताया, कि कल शाम SDM का दौरा हुआ था। उन्होंने देखा कि लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जहां-जहां उन्हें कमी मिली वहां उन्होंने दुकानें सील कर दी।  SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा।


दुकानदार ने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करेंगे। हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए। दरअसल  दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को लक्ष्मी नगर बाजार को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी।  कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन की वजह से दो दिन पहले ही इस बाजार को पांच जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। 

vasudha

Advertising