लाहौर-वाघा ट्रेन  22 साल बाद फिर होगी शुरू, तैयारियां पूरी

Monday, Dec 09, 2019 - 10:29 AM (IST)

पेशावरः पुलवामा हमले व अनुच्छेद 370 हटने के बाद भारत-पाकिस्तान के मध्य चल रहे तनाव के बीच एक बड़ी खबर आई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर से वाघा रेलवे स्टेशन के बीच 22 साल बाद एक बार फिर  ट्रेन चलेगी जिसकी शुरूआत 14 दिसंबर से की जाएगी। 

 इस ट्रेन में 181 यात्री सफर कर सकते हैं, जो पाकिस्तान और भारत सीमा पर हर शाम होने वाली फ्लैग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं। पाकिस्तान रेलवे के मुख्य परिचालन अधीक्षक आमिर बलोच ने बताया कि ट्रेन के फिर से संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

दो कोचों वाली इस ट्रेन की मुरम्मत काम पूरा हो चुका है। यह ट्रेन दिनभर में 4 चक्कर लगाएगी, जिसका किराया 30 रुपए होगा। 1997 तक लाहौर और वाघा स्टेशन के बीच इस ट्रेन का संचालन होता था।

Tanuja

Advertising