JNU मामले की पाकिस्तान में गूंज, लाहौर-कराची में निकली रैलियां (Video)

Thursday, Jan 09, 2020 - 10:03 AM (IST)

इस्लामाबादः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ( JNU) में हिंसा का विरोध देश के साथ पड़ोसी मुल्क में भी चल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान भी जेएनयू के छात्रों के समर्थन में खड़ा हो गया है। बुधवार को लाहौर व कराची में छात्रों ने अध्यापकों ने रैली निकाली। लाहौर प्रेस क्लब के सामने बड़ी संख्या में छात्र ने नारेबाजी के जरिए जेएनयू, एएमयू और भारतीय छात्रों का समर्थन किया।

बता दें कि जेएनयू परिसर में छात्रसंघ के प्रदर्शन के बीच रविवार शाम नकाबपोशों लोगों ने छात्रों पर हमला बोल दिया था। लाठी-डंडो से लैस नाकाबपोश जेएनयू परिसर में घुस गए और चार घंटे तक परिसर में बवाल मचाते रहे। अज्ञात नकाबपोशों ने साबरमती हॉस्टल, साबरमती टी-प्वाइंट सहित कई हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की।

 

Tanuja

Advertising