भारत को डराने वाला मामला,  दो कोरोना वेरिएंट से एक साथ संक्रमित हुई लेडी डॉक्टर

Tuesday, Jul 20, 2021 - 04:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के डिब्रूगढ़ जिले में ऐसा एक पहला मामला सामने आया है जहां महिला डॉक्टर एक ही समय में कोरोना वायरस के दो स्वरुपों कोरोना-अल्फा और डेल्टा दोनों से संक्रमित पायी गयी हैं। डॉक्टर के संक्रमित होने का खुलासा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डिब्रूगढ़ स्थित क्षेत्रीय मेडिकल अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की ओर से की गयी जांच में हुआ है। 

विपक्ष को प्रल्हाद जोशी का जवाब- पेगासस विवाद से सरकार का कोई लेना देना नहीं

डॉक्टर ने कोरोना टीके के दोनों डोज भी लगवा रखे थे। लेकिन दूसरा डोज लेने के एक माह बाद वह कोरोना के दोनों वेरिएंट से संक्रमित पायी गयीं। डॉक्टर में हालांकि वायरस के हल्के लक्षण पाये गये तथा वह अस्पताल में भर्ती हुए बिना ही स्वस्थ हो गयीं। आरएमआरसी के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा,‘‘ऐसा हो सकता है कि एंटीबॉडी विकसित होने से पहले वह बहुत ही कम समय में दोहरे वायरस से संक्रमित हो गई हो।

हैकर्स के निशाने पर अभिनेत्री और भाजपा नेता खुशबू सुंदर, ट्विटर अकाउंट किया हैक

विश्लेषण से पता चला है कि इस साल फरवरी-मार्च के आसपास असम में दूसरी लहर के शुरुआती चरण के दौरान अल्फा स्वरूप के कारण अधिकांश कोविड-19 मामले सामने आए थे। फिर अप्रैल में विधानसभा चुनाव के बाद डेल्टा वैरिएंट संक्रमण के मामले सामने आने लगे। 

vasudha

Advertising