अंधविश्वास: देवी मां को खुश करने के लिए महिला ने काटकर मंदिर में चढ़ाई जीभ, हालत गंभीर

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 04:39 PM (IST)

मुरैना : भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन अंधविश्वास आज भी हम पर कहीं न कहीं हावी है। समाज में आज भी कई तबके ऐसे हैं जो अंधविश्वास के अंधेरे में डूबे हुए हैं। इसकी एक झलक मुरैना जिले में देखने को मिली है। जहां भक्ति में लीन एक महिला ने अपनी जीभ काटकर माता के पैरों में चढ़ा दी।

मामला पोरसा तहसील के तरसमा गांव का है। इस गांव को शहीदों के नाम से भी जाना जाता है। गांव में बने बीजासेन माता के मंदिर में 42 वर्षीय गुड्डी नाम की महिला करीब 20 साल से पूजा करती आ रही है। हर रोज की तरह महिला बुधवार शाम को भी मंदिर में पूजा करने गई और इस दौरान महिला ने माता को खुश करने के लिए अपनी जीभ काटकर माता के चरणों मे चढ़ा दी।

इस दौरान एक बच्चे ने महिला को देखा तो उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने बेसुध हालत में महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला के परिजन कटी हुई जीभ का टुकड़ा भी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जिसके बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मुरैना जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां उसकी हालत फिलहाल समान्य बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News