India china Dispute: LAC पर तनाव कम करने की कोशिशों के बीच Pangong Tso पर क्यों अड़ी चीनी सेना?

Thursday, Jul 16, 2020 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: लद्दाख सीमा पर मई महीने से बढ़ा तनाव धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कई इलाकों से चीन और भारत की सेनाएं पीछे हटी हैं। लेकिन विवाद को कम करने के प्रयासों के बीच पैंगोंग सो और देपसांग पर अब भी पेंच फंसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चीन यहां पर पुरानी स्थिति में लौटने को तैयार नहीं हो रहा। मंगलवार को दोनों देशों के बीच चुशुल में कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत हुई जो सुबह 11:30 बजे शुरु होकर बुधवार सुबह 2 बजे खत्म हुई। जानकारी के अनुसार चीन अब भी पैंगोंग सो और देपसांग पर चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत तनाव को कम करने के लिए सहमत नहीं हुआ है। जबकि भारत ने दो टूक कह दिया है चीनी सैनिकों को इन इलाकों में भी पुरानी स्थिति में लौटना ही होगा। अब तक कुल चार बार हुई बैठक में इसी मसले को सुलझाने पर बात हुई।

Anil dev

Advertising