20 सैनिकों की शहादत के बाद हिंदू सेना ने चीन दूतावास के बाहर लगाया आपत्तिजनक पोस्टर

Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली; लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद देश में चीन के खिलाफ लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा है। चीन के खिलाफ देशभर में पिछले कई दिनों से धरना-प्रर्दशन हो रहे हैं और चीनी सामानों को लोग जला रहे हैं तथा इसी सब के बीच मंगलवार को नयी दिल्ली स्थित चीन के दूतावास के बाहर बोर्ड पर हिंदू सेना ने आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाया है। नयी दिल्ली का पंचशील इलाका जहां विभिन्न दूतावास के कार्यालय स्थित हैं। यहां स्थित चीन के दूतावास के दफ्तर के बाहर लगे बोर्ड पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज आपत्तिजनक पोस्टर चिपका दिया। पोस्टर में चीन को गद्दार बताते हुए हिंदी-चीनी बाय-बाय लिखा हुआ था। गलवा

न घाटी की घटना के बाद चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। इसको ध्यान में रखकर दूतावास की सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है। गलवान में चीन की सेना के साथ संघर्ष में भारतीय सेना के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हो गए थे। संघर्ष में चीन के सैनिकों के भी बड़ी संख्या में मारे जाने और घायल होने की रिपोर्ट हैं हालांकि चीन ने इसे अभी तक आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। पंद्रह-सोलह जून की रात्रि को हुई इस घटना के बाद देश भर में चीन के प्रति जबरदस्त गुस्सा है। 

Anil dev

Advertising