दिल्ली हिंसा के बाद शिव विहार और मुस्तफाबाद क्षेत्र में एटीएम से गायब हुए पैसे, लोग परेशान

Monday, Mar 02, 2020 - 12:42 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों शिव विहार और मुस्तफाबाद के लोगों ने रविवार को एटीएम में नकदी कम होने की शिकायत की। लोग एटीएम से रुपए निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। एटीएम मशीनों में या तो नकदी नहीं थी या मशीनें खराब थीं। मुस्तफाबाद के निवासी कैलाश कुमार ने कहा कि हिंसा के बाद उनके परिवार ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर गाजीपुर जाने का मन बना लिया है लेकिन यात्रा के लिए उनके पास नकद धन नहीं है।

कुमार ने कहा, “हम तीन दिन तक अपने घर के भीतर रहे। आज जब मैं एटीएम से धन निकालने आया तो मुझे खाली हाथ लौटना पड़ा। क्षेत्र के अधिकतर एटीएम बंद हैं।” शिव विहार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले 27 वर्षीय मोहम्मद आलम ने कहा कि उनकी दुकान पिछले चार दिन तक बंद रही। उन्होंने कहा, “व्यापार को नुकसान हुआ है। लोगों के पास कैश नहीं है लेकिन हमें शुभचिंतकों से मदद मिल रही है।” क्षेत्र के अन्य निवासियों का कहना है कि वे घर का जरूरी सामान खरीदने के लिए धन नहीं निकाल पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद से बैंक बंद हैं जिसके कारण उन्हें पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है।

 

Pardeep

Advertising