हीरानगर से पैदल चलकर कठुआ पहुंचे  मजदूर परिवार, सरकार से घर पहुंचाने की लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:01 PM (IST)

कठुआ : लाकडाउन के चलते विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूर अब सरकार से बस उन्हें घर तक पहुंचाने की गुहार लगा रहे हैं। जिला कठुआ के हीरानगर में पिछले कई सालों से मजदूरी का काम करने वाले श्रमिक परिवार अब पैदल ही घरों को निकल पड़े हैं। हीरानगर से गत बुधवार रात को पैदल निकले श्रमिक लोग कठुआ जिला मुख्यालय पर सुबह छह बजे पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन से उन्हें उनके घरों में भेजने की गुहार लगाई। यहां अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वे श्रमिक कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण और जानकारी दर्ज करवाएं ताकि बाद में व्यवस्था के आधार पर उन्हें घरों में भेजा जा सके।

 

श्रमिकों का कहना था कि वे छत्तीसगढ़ सहित अन्य विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं। लाकडाउन के चलते उन्हें पहले तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब थोड़ा बहुत बाजार खुल भी रहा है लेकिन उन्हें दिहाड़ी का काम नहीं मिल रहा है जिसके चलते वे ज्यादा समय तक यहां रुककर पैसा खर्च करने में असमर्थ हैं। ऐसे में सरकार उन्हें भेजने को लेकर प्रयास करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें श्रमिक विभाग के कार्यालय भेजा था, यहां उन्होंने अपना एक तरह से आवेदन किया है और जानकारियां दर्ज करवाई हैं। विभाग के कर्मी कहते हैं कि समय आने पर उन्हें भेजा जाएगा लेकिन वे मांग करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द घरों में भेजा जाए।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News