कुवैत में 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्र कैद में बदली : सरकार

Thursday, Mar 15, 2018 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को बताया कि कुवैत में 15 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा दिए जाने का मामला वहां की सरकार के समक्ष उठाया गया और यह सजा उम्र कैद में बदल दी गई है। विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने गुरुवार को राज्यसभा को नारायण लाल पंचारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि दूतावास के कॉन्सुलर अधिकारी और कर्मचारी कुवैत की जेलों में बंद भारतीयों से नियमित मिलते रहे हैं। सभी पात्र मामलों में कॉन्सुलर एवं कानूनी सहायता तथा दिशानिर्देश प्रदान किए जाते हैं। 

Advertising