स्कूल के अंदर छात्रा और टीचर का  संबंध बनाते वीडियो हुआ वायरल, अब दोनों का होगा डीएनए टेस्ट, भेजा गया जेल

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 07:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक पर नाबालिग छात्रा के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। आरोपी शिक्षक के कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

  वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
मंगलवार को एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक शिक्षक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहा था। यह वीडियो कसया क्षेत्र के कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज, मल्लूडीह का पाया गया। वीडियो की जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी मैनुद्दीन इसी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है।

  डीएनए टेस्ट और मेडिकल जांच
बुधवार को पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए पीड़िता और आरोपी शिक्षक का खून का सैंपल लेकर डीएनए परीक्षण के लिए भेजा। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया और धारा 164 के तहत कोर्ट में उसका बयान भी दर्ज किया गया।

  आरोपी का राजनीतिक और सामाजिक कनेक्शन
जांच में सामने आया कि आरोपी शिक्षक मैनुद्दीन सिर्फ एक शिक्षक ही नहीं, बल्कि ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा का पूर्वांचल प्रभारी भी है। उसका स्थायी पता अंसारी धनहा उर्फ मल्लूडीह, थाना कसया के अंतर्गत आता है।

  पिता की तहरीर पर FIR
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को गहराई से आगे बढ़ाने की बात कही है।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News