कुपवाड़ा हमले के बाद राजनाथ ने बुलाई उच्‍च स्‍तरीय बैठक

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया, जिसमें एक कैप्टन और दो सैनिक शहीद हो गए। इस घटना के बाद कश्मीर के वर्तमान हालात पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक आज बुलाई है। इस बैठक की अध्‍यक्षता गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। राजनाथ सिंह की इस बैठक में सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में घाटी के ताजा हालात पर चर्चा की जाएगी। इस हमले को सरकार गंभीरता से ले रही है क्योंकि कुछ वक्त बाद अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है। 

हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। यह आतंकी हमला आज सुबह तड़के हुआ। हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में कैप्टन, छ्वष्टह्र और एक जवान शहीद हुआ। वहीं 5 जवानों के घायल होने की खबर है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News