FACT CHECK: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान गंगा में तैरती लाशों का दावा वायरल, जानें सच!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 03:23 PM (IST)

CLAIM
एक तरफ प्रयागराज महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं।
FACT CHECK
बूम ने पाया कि गाजीपुर में गंगा नदी में उतराती लाशों का यह वीडियो चार साल पुराना है।इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।
 
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा नदी में उतराती लाशों के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे प्रयागराज से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यूजर दावा कर रहे हैं कि एक तरफ प्रयागराज में जारी महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं.

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान का है. ब्रजभूषण दुबे नाम के एक यूट्यूबर ने मई 2021 में अपने चैनल पर यह वीडियो शेयर किया था. दूसरी लहर के दौरान यूपी के गाजीपुर, बिहार के बक्सर और अन्य हिस्सों में गंगा नदी में उतराते शवों की खबरें सामने आई थीं.

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 6 मिनट 54 सेकेंड का है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में तैर रही लाशों का यह वीडियो मोदी और योगी की पोल खोल रहा है. मां गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए कहां चले गए.

गंगा नदी की कितनी सफाई हुई है? यह वीडियो सरकार के झूठे दावे की पोल खोल रहा है. एक तरफ महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं. झूठों की सरकार चल रही है देश में.'

 

(आर्काइव लिंक)

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'यूपी के गाजीपुर में मोदी और योगी की पोल खोल रहा यह वीडियो. गंगा नदी में तैर रही हैं सैकड़ों लाशें. एक तरफ महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं. झूठों, मक्कारों और बेशर्मों की सरकार चल रही है देश और प्रदेश में. महाकुंभ 2025 प्रयागराज.'

 

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो मई 2021 का है

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति माइक लेकर गंगा किनारे पड़े शवों पर बात कर रहा है. शख्स ने चेहरे पर मास्क और सिर पर हेयरनेट कैप भी लगाया हुआ है. इससे हमें इस वीडियो के कोविड 19 के दौरान के होने का अंदेशा हुआ.

बूम दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह 4 साल पुराने एक वीडियो की क्लिप है.

हमें Brajbhushan Markandey नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 17 मई 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी का एक हिस्सा है. मूल वीडियो में शुरुआत से 7 मिनट 35 सेकेंड के बीच देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो में एक थंबनेल भी दिखाया गया है, जिसमें लिखा है, 'नोच रहे थे कुत्ते, कितना गिनूं; जब CM योगी को मिलाया फोन'. मूल वीडियो में यह थंबनेल भी देखा जा सकता है.

 (Disclaimer:  यह फैक्ट चेक मूल रुप से boom द्वारा किया गया है जिसे Shakti collective की मदद से पंजाब केसरी ने प्रकाशित किया।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News