कुमारस्वामी ने सरकारी खर्च में कटौती के दिए निर्देश

Sunday, Jun 03, 2018 - 06:22 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य के वित्तीय हालात में सुधार के मद्देनजर सरकारी खर्चों में कई तरह की कटौती का निर्णय लिया है जिसमें उनके निजी सुरक्षा में कमी का फैसला भी शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुमारस्वामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है वे प्रशासनिक नियमों के दायरे में , सभी गैर जरूरी खर्चों में कटौती करें।

उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि विभिन्न सरकारी विभागों, कार्यालयों और एजेंसियों द्वारा नए वाहनों के खरीदे जाने के प्रस्तावों की समीक्षा करें, जिसमें उनका कार्यालय भी शामिल है। इसी तरह, उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि मंत्रियों, सरकारी कार्यालयों और आवासों के अनावश्यक नवीनीकरण और मरम्मत कार्य पर भी रोक लगाई जाए।

shukdev

Advertising