कुमारस्वामी आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत (पढ़ें 19 जुलाई की खास खबरें)

Friday, Jul 19, 2019 - 05:35 AM (IST)

नई दिल्ली/जालंधर (वेब डेस्क): कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी को शुक्रवार को अपराह्न डेढ़ बजे तक सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया है। इससे पहले वाला ने विधानसभा अध्यक्ष आर. के. रमेश कुमार को संदेश भेजा था कि वह मुख्यमंत्री द्वारा लाये गये विश्वास मत प्रस्ताव पर कार्यवाही आज पूरी करवा लें। 

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुनवाई आज
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। जस्टिस आर एफ नरीमन की अध्यक्षता खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में निचली अदालत में इस केस की सुनवाई कर रहे विशेष जज एसके यादव ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मुकदमा निपटने में 6 महीने का और वक्त लगे।

जेसिका लाल मामले पर बैठक आज
देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चित जेसिका लाल और प्रियदर्शिनी मट्टू हत्याकांड के दोषियों के लिए आज का दिन अहम साबित हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) की आज बैठक होगी। इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड समीक्षा में जेसिका लाल और प्रियदर्शिनी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा और संतोष सिंह को छोड़ने पर फैसला हो सकता है।

 

Yaspal

Advertising