कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुमारस्वामी ने सिद्धरमैया से की मुलाकात

Saturday, Jun 01, 2019 - 10:45 PM (IST)

बेंगलुरूः कर्नाटक में सरकार बचाने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने शनिवार को कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धारमैया से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘दोनों नेताओं ने कैबिनेट मुद्दे पर मुलाकात की और चर्चा की। चाहे मंत्रिमंडल में विस्तार हो या फेरबदल, यह केवल चार जून के बाद हो सकता है।''

कुमारस्वामी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भी चर्चा की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार पहले तीन रिक्त पदों को भरने और फिर जरूरत पड़ने पर फेरबदल के लिए बातचीत चल रही है। इस बीच निर्दलीय विधायक नागेश और केपीजेपी विधायक आर शंकर ने भी शनिवार को सिद्धारमैया से मुलाकात की और विचार-विमर्श किया। कर्नाटक में कुल 34 मंत्री पद हैं जिनमें से कांग्रेस और जद (एस) के पास क्रमश: 22 और 12 हैं। इस समय तीन पद रिक्त है जिनमें से जद (एस) से दो और कांग्रेस से एक है।

 

Pardeep

Advertising