फोन टैपिंग के आरोपों से कुमारस्वामी का इंकार, बीजेपी जांच की मांग पर अड़ी

Wednesday, Aug 14, 2019 - 06:51 PM (IST)

बेंगलुरू:  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान फोन टैपिंग कराए जाने के आरोपों से इंकार किया है। हालांकि बीजेपी अभी भी इस मामले की व्यापक जांच कराए जाने की मांग पर अड़ी हुई है। कुमारस्वामी ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि, ‘जब मैं बार-बार यह कह रहा था कि मुख्यमंत्री की कुर्सी सदा सदा के लिए नहीं है, तो मुझे अपनी सरकार बचाने के लिए फोन टैप कराने की कोई जरूरत ही नहीं थी।' ‘कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं वे सच्चाई से कोसों दूर हैं।'

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रहा हूं। जिसके बाद मैं प्रधान सचिव टीएम विजय भास्कर से विचार विमर्श करूंगा और उसके बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा।'

दरअसल, अयोग्य करार दिए जा चुके हंसूर से जनता दल (एस) के विधायक एएच विश्वनाथ ने बुधवार को पिछली सरकार पर आरोप लगाया था, कि उसने उनके समेत 300 से अधिक नेताओं के फोन टैप कराए थे। विश्वनाथ जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन बाद में वो बागी हो गए थे। वहीं केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कथित फोन टैपिंग मामले की व्यापक जांच की मांग की।

prachi upadhyay

Advertising