कुमारस्वामी बोले- मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम में नहीं किया गया आमंत्रित

Sunday, Feb 10, 2019 - 08:41 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि उन्हें हुबHD Kumaraswamy, Narendra modi, official program, invited, JDS, BJPली-धारवाड़ में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर ‘तुच्छ राजनीति’ करने का आरोप भी जड़ा।

हुबली में पीएम मोदी का कार्यक्रम
कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री के हुबली पहुंचने से पहले कहा, ‘‘ आज नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है। अब तक कोई भी अधिकारी मुझे आमंत्रित करने नहीं आया है।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रेलवे परियोजनाओं के लिए भूमि के अलावा राशि में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी राज्य सरकार की है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें प्रधानमंत्री के तुच्छ आचरण पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है।’’

घटिया राजनीति कर रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस बात पर कोई ऐतराज नहीं है कि वे अपनी पार्टी का कार्यक्रम आयोजित करें, लेकिन सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिरकत कर रहे हैं और इन परियोजनाओं में राज्य सरकार का सहयोग है। उन्होंने कहा, ‘‘उनमें आमंत्रित करने का मूल शिष्टाचार भी नहीं है। वे घटिया राजनीति कर रहे हैं।’’

मोदी के रविवार के कार्यक्रम में आईआईटी धारवाड़ भवन और गैस परियोजनाओं की नींव रखने समेत अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा वह राज्य में भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव का आगाज करने के लिए हुबली में एक सियासी रैली को संबोधित करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करने पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडु राव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और इसे कर्नाटक का ‘अपमान’ बताया।

Yaspal

Advertising