कोविंद को लेकर विश्वास ने किया यह ट्वीट, बढ़ सकता है विवाद

Tuesday, Jun 20, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। विपक्ष इसे एक तरफा फैसला कह रही है वहीं आम आदमी पार्टी(आप) के नेता कुमार विश्वास ने भाजपा पर निशाना साधा है। रामनाथ कोविंद एक दलित नेता है और उनको भाजपा द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुने जाने को लेकर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर राजनीति को जात से जोड़ते हुए कहा कि सतर बरस बिताकर सीखी लोकतंत्र ने बात, महामहिम में गुण मत ढुंढो, पूछो केवल जात?


विश्वास के इस ट्वीट के बाद ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि कवीराज इनको महामहिम बनाने के लिए केजरीवाल के चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है, आप के घोटालों का जिक्र भी किया करो कभी।कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद भाजपा की तरफ से फिलहाल अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन इतना तो तय है कि इससे विवाद को बढ़ावा मिल सकता है।

 

Advertising