पंजाब में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली माफ- AAP नेता संजय सिंह ने किया ऐलान तो कुमार विश्वास ने यूं कसा तंज़

Tuesday, Jun 29, 2021 - 07:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस चुकी है। चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो  राज्य में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

इसी ऐलान के बाद पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में जो वादा किया था वो पूरा किया, फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री बस यात्रा, फ्री WIFI, CCTV कैमरे, पेंशन 2 गुना आदि। पंजाब में सरकार बनेगी तो पहली कलम से 300 Unit बिजली माफ कर दी जाएगी। पुराने Bijli के Bill माफ कर दिए जाएंगे!

आम आदमी पार्टी के इस ऐलान पर तंज कसते हुए कवि डॉ. कुमार विश्वास ने एएनआई के ट्वीट को रीट्वीट करते किया, जिसमें दिल्ली में यमुना नदी में प्रदूषण को दिखाया गया है। समाचार एजेंसी के एक ट्वीट में वीडियो है, जिसमें यमुना नदी में जहरीला फोम तैरता हुआ दिख रहा है। दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना में जहरीले झाग पर कुमार ने कहा, "यमुना जी में तीन सौ यूनिट फ़्री बिजली तैरती हुई।

Yaspal

Advertising