पोस्टर विवाद: कुमार विश्वास ने दिया यह जवाब

Saturday, Jun 17, 2017 - 03:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी में दरार साफ दिखाई दे रही है। आप के दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कुमार विश्वास को गद्दार, धोखेबाज बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है। पोस्टर में लिखा है कि भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो, बाहर करो। इसका जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि  जब भी कोई अच्छा यज्ञ होता है, तो खर, दूषण और ताड़का जरूर आते हैं। पिछली हार जो हमें मिली है, उसके कारण कार्यकर्ता पहचानते हैं।

पोस्टर में कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए पार्टी नेता दिलीप पांडेय का आभार भी जताया गया है। हालांकि इस पोस्टर में जारी करने वाली की कोई जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि बुधवार को आप के नेता दिलीप पांडे ने ट्वीट करके कुमार विश्वास से सवाल पूछा था कि वह वसुंधरा की भाजपा सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं। दिलीप पांडे के उस ट्वीट के बाद आप में काफी बवाल हुआ।


 

Advertising