विवादित वीडियो के बाद पहली बार साथ नजर अाएं केजरीवाल और कुमार विश्वास

Tuesday, Apr 25, 2017 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर सभी को चौंका दिया। वह मुख्यमंत्री हाउस पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और 300 से ज्यादा समर्थकों के हौसला अफजाई के लिए बुलाई एक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। एमसीडी चुनाव के लिए स्टार कैम्पेनर होने के बावजूद वह दिल्ली में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार करते नज़र नहीं आए थे। एेसे में लगता है कि एग्जिट पोल के चिंताजनक अांकड़ाें ने पार्टी के 2 बड़े नेताओं को करीब ला दिया है। बैठक के दौरान कुमार, अरविंद केजरीवाल के ठीक बगल में बैठे हुए नज़र आए।

दरअसल एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार के दिनाें में ही विश्वास ने एक वीडियो जारी कर भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था। 13 मिनट के इस वीडियो में उन्हाेंने कहा था कि अगर आप भ्रष्टाचार मुक्ति के नाम पर सरकार बनाएंगे और फिर आपके लोग ही भ्रष्टाचार करें और आप मौन होकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे। बता दें कि कुमार विश्वास के इस बयान की वजह से पार्टी के बड़े नेताओं को किरकिरी का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि हैरानी तब भी हुई जब आम आदमी पार्टी की किसी भी बड़ी बैठक के बाद अकसर मीडिया से बात करने वाले विश्वास, सीएम हाउस से चुपचाप लौट गए।

Advertising