कुमार विश्वास ने राजस्थान काे लेकर बनाई रणनीति ! कर सकते हैं बड़ा एेलान

Sunday, Jun 18, 2017 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: अाम अादमी पार्टी में अपने ही नेताओं के निशाने पर आ चुके कुमार विश्वास ने राजस्थान को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है। राजस्थान के कार्यकर्ताओं की पहली बड़ी बैठक 25 जून को जयपुर में होने जा रही है, जिसका मकसद संगठन को मजबूत करना है। बैठक में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इस दौरान किसानों, फंड, सोशल मीडिया, विधानसभा से जुड़ी अलग-अलग कमेटी भी बनाई जाएंगी, जो 6 महीने तक पूरे राजस्थान में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, विश्वास आज दिल्ली के पार्टी दफ़्तर में राजस्थान के 200 से ज्यादा पर्यवेक्षकों के साथ मुलाक़ात करेंगे, जिसमें वह कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। 

'किसानों की समस्याओं की थी चर्चा'
इससे पहले शुक्रवार को कुमार विश्वास किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट से किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान पानी और फसल की लागत मूल्य की समस्या पर चर्चा हुई। जयपुर दौरे से पहले कुमार विश्वास ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा से भी मुलाकात की। अनिल शर्मा के संस्थान से राजस्थान के 37,500 से ज़्यादा स्कूल, 10 लाख शिक्षक और 91 लाख से ज़्यादा विद्यार्थी जुड़े हैं। विश्वास ने पिछले दिनों राजस्थान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में स्पष्ट किया था कि शिक्षा, किसान और रोज़गार जैसे मुद्दे आम आदमी पार्टी के लिए राजस्थान में प्रमुख चुनावी मुद्दे होंगे। 

Advertising