कुलगाम जैसी घटनाओं को टालना चाहते हैं सुरक्षाबल : डीजीपी

punjabkesari.in Monday, Oct 22, 2018 - 08:06 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा कि सुरक्षाबल कुलगाम जैसी घटनाओं को टालना चाहते हैं जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद हुए एक विस्फोट में सात आम लोग मारे गए। रविवार को त्राल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सशस्त्र सीमा बल के एक जवान को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने लोगों से आग्रह किया कि वे आतंकवादी रोधी अभियानों के दौरान संबंधित स्थलों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और हमें इस पर खेद है। जब कोई अभियान खत्म होता है तो स्थल पर बिना फटी विस्फोटक सामग्री होने की आशंका रहती है और लोगों, खासकर युवाओं को ऐसी जगहों पर जाने से या मलबे को छूने से बचना चाहिए। हम लोगों से ऐसे स्थलों से दूर रहने को कहते रहे हैं।


सिंह ने कहा कि सुरक्षाबल आतंकवाद रोधी अभियानों के दौरान आसपास होने वाले नुकसान को टालना चाहते हैं, लेकिन लोगों को ऐसी स्थिति उत्पन्न करने से बचना चाहिए जिससे उन्हें खुद ही नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम इस तरह की घटनाएं नहीं चाहते। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमने बलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आतंकवादियों के खिलाफ  अभियान के दौरान आसपास नुकसान न हो, लेकिन लोगों को भी समझना चाहिए कि वे ऐसी स्थिति उत्पन्न न करें जिससे निर्दोषों की जान चली जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News