बेटे से मिलना चाहती हैं जाधव की मां, पाक से की वीजा की मांगः MEA

Thursday, Apr 27, 2017 - 06:56 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दी कि भारत ने 16वीं बार पाकिस्तान से राजनियक पहुंच के लिए निवेदन किया है और पाकिस्तान को सूचना दी है कि कुलभूषण जाधव की मां ने बेटे से मिलने के लिए पाकिस्तान से वीजा की मांग की है। बागले ने कहा कि भारत हार नहीं मान सकता, अगर जाधव तक पहुंच के लिए 100 बार राजनियक पहुंच की जरूरत पड़ती है तो भारत पाकिस्तान से इसकी मांग भी करेगा। उन्होंने बताया कि जाधव मामले में हमारे पास अभी तक आरोपों की चार्जशीट प्राप्त नहीं हुई है और न ही यह पता चल सका कि उनका बचावपक्ष कौन है। 

इससे पहले बुधवार को इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबवाले ने इस मामले में पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ से मुलाकात की थी। उन्होंने पाकिस्तानी सेना अधिनियम, धारा 133 (बी) के तहत जाधव को फांसी के फैसले के खिलाफ अपील दायर की है। पाक के विदेश सचिव को भेजी गई भारत की अपील में कुलभूषण जाधव की जगह उनकी मां ने दस्तखत किए हैं। इस्‍लामाबाद में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद पाकिस्तान के कोर्ट ऑफ अपील में सुनवाई होगी। 

Advertising