कुलभूषण जाधव केस: भारत ने दायर की नई याचिका, पाकिस्तान को देना होगा जवाब

Wednesday, Apr 18, 2018 - 05:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः इंटरनेशलन कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत ने मंगलवार को कुलभूषण जाधव मामले में नई याचिकाएं दायर की हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल अप्रैल में जासूसी के आरोप में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पहली बार पिछले साल सितंबर में जवाब दाखिल किया है, उसके बाद पाकिस्तान ने साल 2017 में 13 दिसंबर को केस इंटरनेशनल कोर्ट में केस दाखिल किया था।


भारत ने इसके जवाब में मंगलवार को दूसरी बार आईसीजे में लिखित जवाब दिया है। वहीं पाकिस्तान को जवाब देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त दिया गया है। भारत ने पिछले साल मई में पाक सैन्य अदालत के फैसले के खिलाफ आईसीजे में केस दाखिल किया था।

जिस पर सुनवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण जाधव की सजा पर रोक लगाई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के 17 जनवरी के फैसले को ध्यान में रखते हुए भारत ने जवाब दाखिल किया है। भारत कुलभूषण के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। 

 

Yaspal

Advertising