कुलभूषण जाधव मामले में भारत को जवाब की तैयारी में पाक

Saturday, Oct 07, 2017 - 04:02 PM (IST)

इस्‍लामाबादः पाक के अटार्नी जनरल अश्‍तर ऑसफ अली व उनकी टीम ने शुक्रवार को कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव के मामले में 13 सितंबर को भारत द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय अदालत (ICJ) में दाखिल की गई लिखित अपील यानि मैमोरियल का निरीक्षण किया। भारत द्वारा अपील किए जाने के बाद पहली बार शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई क्‍योंकि अटॉर्नी जनरल भारत के साथ जल विवाद मुद्दे पर वाशिंगटन में मीटिंग के लिए देश से बाहर थे।

अटॉर्नी जनरल के अलावा बैठक में फॉरेन ऑफिस व कानून मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। ऑसफ ने  बताया कि उन लोगों ने परिस्‍थिति की समीक्षा व पाकिस्‍तान के अंतिम निर्णय के लिए साप्‍ताहिक बैठक करने का निर्णय लिया था ताकि भारत के आरोपों का उचित जवाब दिया जा सके।हेग स्‍थित आइसीजे ने पाकिस्‍तान को जवाब देने के लिए 13 दिसंबर तक का समय दिया है जिसके बाद इस मामले पर अंतिम कार्यवाही की जाएगी। ICJ संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है जिसे जून 1 9 45 में संयुक्त राष्ट्र के चार्टर द्वारा स्थापित किया गया था।

Advertising