मुख्यमंत्री का फैसला, बिहार के नए डीजीपी बने केएस द्विवेदी

Tuesday, Feb 27, 2018 - 01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी है। 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी केएस द्विवेदी को बिहार का नया डीजीपी चुना गया है।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा ने डीजीपी के नाम को लेकर चल रही विभिन्न अटकलों पर विराम लगा दी है। बिहार के नए डीजीपी यूपी के ओरैया के रहने वाले हैं। फिलहाल वह बिहार में डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात हैं। वह कल से अपना पदभार संभालेंगे। 

बता दें कि बिहार के मौजूदा डीजीपी पीके ठाकुर 28 फरवरी को अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो रहे हैं। नए डीजीपी केएस द्विवेदी का कार्यकाल 31 जनवरी 2019 तक चलेगा।

Advertising