खालिस्तान टैरर फ्रंट-केपीएस गिल ने पहले ही कहा था AAP कर रही खालिस्तानियों की मदद: सिंघवी

Thursday, Oct 04, 2018 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः खालिस्तान टैरर फ्रंट द्वारा भारत के टुकड़े-टुकड़े करने और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार करने व फंड देने के आरोपों का खुलासा किए जाने पर कांग्रेस ने प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी खालिस्तान को एक प्लेट फार्म उपलब्ध करा रहा है। प्रतिबंधित दल खालसा के सदस्य गुरचरण सिंह ने दावा किया कि पंजाब विधानसभा के 2017 के चुनावों में फ्रंट ने आप को फंड दिया था और उनका प्रचार किया था। इस पर कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आप पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को खालिस्तानी आतंकवाद को कुचलने के लिए कई कुर्बानियां देनी पड़ी थीं।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय केपीएस गिल ने अपनी मृत्यु से कुछ समय पूर्व बताया था कि आप खालिस्तानियों का समर्थन कर रही है। सिंघवी ने आप सवाल उठाते हुए उसके फंडों की जांच की मांग की है। उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी टैरर नैटवर्क ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ दी है। एक टी.वी. चैनल ने ब्रिटेन में चल रही इसकी गतिविधियों का स्ट्रिंग करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है, जिसमें नेशनल सिख यूथ फैडरेशन के प्रधान शमशेर सिंह ने कहा है कि भारत हमारा दुश्मन नं.-1 है और पाकिस्तान 100 प्रतिशत हमारा सच्चा मित्र है। वहीं उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि हमने चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) को फंड दिया था। हम चाहते हैं कि हम आतंकवादियों और उग्रवादियों की सहायता करें ताकि वे भारत में आतंक मचा सकें।

Seema Sharma

Advertising