राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी से लिया आर्शीवाद

Thursday, Jun 22, 2017 - 02:10 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके निवास पर मुलाकात की। कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी थी। उन्होने वाजपेयी के परिजनों से भी बातचीत की। बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद ने कल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणा तथा मुरली मनोहर जोशी से भी भेंट की थी। वे पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से भी मिल चुके हैं। भाजपा द्वारा उन्हें राष्ट्रपति पद का राजग का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद से बीजू जनता दल, तेलंगाना राष्ट्र समिति तथा जनता दल(यू)आदि दल भी उन्हें समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। 


सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव तक एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद 10 अकबर रोड महेश शर्मा के आवास पर रहेंगे। इसी के मद्दे नजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोविंद 23 जून को नामांकन करने जाएगे। इस प्रक्रिया के समय लोकसभा के सेक्रटरी जनरल रिटर्निंग अफसर होंगे। 

 

Advertising