बीच सड़क पर शख्स ने कोरियन लड़की से की गंदी डिमांड, कहा- मैं तुम्हें..., भड़के यूजर्स बोले- महिला को छूने... Video हुई Viral
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार के मामले एक बार फिर चर्चा में हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय शख्स दो कोरियाई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता नजर आ रहा है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।
कोरियाई पर्यटकों से 'गले लगाने' की अजीब डिमांड, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय शख्स दो कोरियाई महिला पर्यटकों से मिलता है। वह उनसे बातचीत करते हुए कहता है कि उनका 'गले मिलना' एक सपना है। इस दौरान वह अपने फोन से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। उसकी अजीब डिमांड से महिलाएं असहज हो जाती हैं लेकिन उनमें से एक महिला शायद स्थिति को जल्दी से संभालने के लिए आगे बढ़कर उसे गले लगा लेती है।
गले लगने के बाद वह शख्स कहता है, "वाह, मैं तुमसे प्यार करता हूँ।" इस पर परेशान महिला जवाब देती है, "मैं भी तुमसे प्यार करती हूँ।" ऐसा लग रहा है कि वह किसी भी तरह से वहां से जल्दी निकलना चाहती थी। इस वीडियो को 'इंडियन लोकल मीट्स कोरियन गर्ल्स' कैप्शन के साथ साझा किया गया था। यह वीडियो 29 अगस्त को पोस्ट किया गया था लेकिन हाल ही में यह तेजी से वायरल हुआ है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "यह गले मिलना उसके लिए बस महिला को छूने का एक बहाना था।" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "भारत में ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें।" कई यूजर्स ने इसे 'सेकंड हैंड उत्पीड़न' बताया और कहा कि यह हमारे देश की छवि खराब कर रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब भारत में विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की घटना सामने आई है। जुलाई में एक दक्षिण कोरियाई व्लॉगर किम्सी के साथ भी दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस घटना में दो लड़कों ने किम्सी को सेल्फी के लिए परेशान किया और उनमें से एक ने उसे धक्का भी दिया था। उस घटना के बाद किम्सी ने एक वीडियो में स्वीकार किया था कि उसे भारत से नफरत हो गई है।