कोंकण रेलवे केरल में बनाएगा 12 किलोमीटर रेलवे लाइन

Friday, Feb 23, 2018 - 09:56 PM (IST)

मुंबई: केरल के विझिंगम बंदरगाह के साथ समझौते के बाद कोंकण रेलवे इस तटीय प्रदेश में इसे रेल नेटवर्क से जोडऩे के लिए 12 किलोमीटर के रेल मार्ग का निर्माण करेगा। कोंकण रेलवे की प्रदेश में यह पहली परियोजना है।

कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया, ‘‘केरल सरकार के विझिंगम अंतराष्ट्रीय बंदरगाह लिमिटेड के साथ हमने एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत हमें 12 किलोमीट लंबी रेल लाइन बनानी है जो बंदरगाह को, राजधानी तिरूवनंतपुरम के दक्षिण में स्थित बलरामपुर में रेल नेटवर्क से जोड़ेगा।’’

अधिकारी ने बताया कि इसमें से आठ किलोमीटर लाइन सुरंगों से होकर बनेगी। इस पर परियोजन पर 555 करोड. रुपए का खर्च आएगा। इसमें जमीन की कीमत शामिल नहीं है। कोंकण रेलवे में केरल सरकार की छह फीसदी हिस्सेदारी है ।  

Advertising