मॉडल उशोशी की मदद नहीं करने पर उप निरीक्षक निलंबित

Friday, Jun 21, 2019 - 11:27 AM (IST)

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उशोशी सेनगुप्ता के साथ हुई बदसलूकी मामले तथा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चारू मार्कीट थाने के उप निरीक्षक (दारोगा) पीयूष पाल को निलंबित कर दिया। वहीं दो अन्य पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया जाता है कि 30 वर्षीय मॉडल उशोशी गत 18 जून को अपने ऊपर हुए उत्पीडऩ की शिकायत को लेकर इन पुलिस अधिकारियों के पास गई थीं लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। 

पुलिस ने गठन की जांच कमेटी
उस दिन रवींद्र सदन के निकट मैदान थाने से सटे एक्साइड मोड़ के पास मोटरसाइकिल सवार गिरोह ने उशोशी के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा वह जिस कैब में सवार थी उसके चालक पर भी हमला किया। इस मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मिराज खालिद के नेतृत्व में जांच कमेटी गठन की गई थी जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद श्री पाल को निलंबित कर दिया गया जबकि मैदान थाने के दारोगा पार्थ चटर्जी और भवानीपुर थाने के दारोगा मेनन मजूमदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 21 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Anil dev

Advertising