कोलकाता पुलिस Vs CBI मामले में आज फिर होगी SC में सुनवाई

Wednesday, Feb 20, 2019 - 05:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाला में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। जानकारी के अनुसार आज होने वाली सुनवाई काफी अहम होने वाली है। कोर्ट सहयोग करने को लेकर कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव तथा डीजीपी के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही पर सुनवाई करेगा।

बीते 5 फरवरी को हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान राजीव कुमार के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था। जिसका जवाब 18 फरवरी तक दाखिल करने को कहा था। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने जरुरत पड़ने पर राज्य के डीजीपी, पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को सुनवाई को दौरान पेश होने को लेकर भी आदेश दिया था। बीते दिनों शिलॉन्ग में सीबीआई दफ्तर में राजीव कुमार की दो दिन पेशी के दौरान पूछताछ की थी।

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में 40 हजार करोड़ की हेरा-फेरी हुई। इस मामले में साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। फिलहाल, इस मामले में टीएमसी के ज्यादार नेता जमानत पर रिहा हैं। 
 

 

Pardeep

Advertising