2 दिन बाद कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट फिर खुला, बारिश के चलते था बंद

Sunday, Aug 11, 2019 - 02:20 PM (IST)

कोच्चि: मूसलाधार बारिश के कारण रनवे पर पानी भर जाने के चलते पिछले दो दिन से बंद कोच्चि स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज दोपहर से विमानों का परिचालन फिर शुरू कर दिया गया। ‘कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड' (सीआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि अबू धाबी-कोच्चि इंडिगो विमान दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर यहां पहुंचा।

 

घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों टर्मिनल पर सुबह 9 बजे से ‘चेक-इन' की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। हवाई अड्डे ने शुक्रवार को कहा था कि रनवे पर पानी भरे होने के कारण रविवार दोपहर 3 बजे तक उड़ानों का परिचालन निलंबित रहेगा।

Seema Sharma

Advertising