पहली बार बने विधायक, मोदी- शाह का माना जाता है करीबी, जानें कौन हैं राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

Tuesday, Dec 12, 2023 - 04:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान को भी नया मुख्यमंत्री मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को अपना नेता चुना है। भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्हें अमित शाह का बेहद करीबी माना जाता है। इससे पहले पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्‍हें चुना गया। विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे।

राजस्थान बीजेपी के महामंत्री रहे हैं भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं। भरतपुर के अटारी गांव से आते हैं। आरएसएस और एबीवीपी में लंबे समय तक कार्य करने का अनुभव है। सांगानेर से सिटिंग बीजेपी एमएलए का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को चुनाव लड़वाया गया। चुनाव प्रचार के दौरान बाहरी होने का भी दाग लगा था। शर्मा राजस्थान बीजेपी के महामंत्री रह चुके हैं। राजस्‍थान के नए सीएम के नाम को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं। माना जा रहा था कि मध्‍यप्रदेश के मोहन यादव की ही तरह बीजेपी किसी नए नाम का ऐलान मुख्‍यमंत्री के तौर पर कर सकती है।

Yaspal

Advertising