PM की अपील पर 9 मिनट घरों की लाइट बंद करने से जानिए पावर ग्रिड पर पड़ा क्या असर

Monday, Apr 06, 2020 - 11:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार रात 9 बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीये जलाने की अपील को पूरे देश का समर्थन मिला। सभी ने कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए अपने घरों में 9 मिनट की दीवाली मनाई। वहीं पीएम मोदी की 9 मिनट कर घरों की लाइटें बंद करने की अपील से रात 8.49 बजे से लेकर रात 9.09 बजे तक बिजली की मांग में 32000 मेगावाट की गिरावट दर्ज की गई।

 

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर एसोसिएशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान 32000 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत कम हुई। वहीं यूपी में 4384 मेगावाट खपत कम हुई। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों ने बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाए रखा जिसके चलते देशभर में घरों के बल्ब और ट्यूबलाइट बंद होने से बिजली ग्रिड (Electricity grid) पर कोई असर नहीं पड़ा।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए रविवार रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। लोगों ने भी मोदी की अपील का समर्थन किया और रविवार को देश में 9 मिनट की दीवाली मनाई गई।

Seema Sharma

Advertising