जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी?

Thursday, Aug 16, 2018 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पत्रकार करण थापर को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि साल 1987 के दौरान वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और उनके पास अमेरिका जाकर इलाज कराने लायक पैसे नहीं थे। उस दौर में तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने उनकी मदद की थी। इसके लिए वाजपेयी ने उनका सार्वजनिक रूप से आभार भी जताया था।



एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबकि निधन के वक्त उनकी संपत्ति 14.05 करोड़ थी। हालांकि 2004 को दायर एक हलफनामे के मुताबिक उस वक्त उनके पास करीब 58 लाख की संपत्ति मौजूद थी।



अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2004 में लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसी दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को संपत्ति से जुड़ा हलफनामा दिया था, जिसके मुताबिक उनके पास करीब 58 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी। इस हलफनामे के मुताबिक स्टेट बैंक के उनके दो अकाउंट्स में 20 हजार और 382886.42 रुपये थे। इसी बैंक के एक और अकाउंट में 25,75,562.50 रुपये थे।



वाजपेयी के पास 1,20,782 रुपये के 2,400 यूनिट बांड्स भी थे। UTI MPI-1991और 1993 की नेशनल सेविंग स्कीम के तहत जारी किए गए थे। उनके पास 22 लाख की कीमत का एक फ्लैट दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में था और ग्वालिय में मौजूद उनके पैतृक घर की कीमत 6 लाख रुपये के करीब आंकी गई थी। शिक्षा के कॉलम में उन्होंने खुद को डीएवी कानपुर से राजनीतिज्ञ विज्ञान में एमए बताया था।



हालांकि अटल बिहारी वाजपेयी जी की संपत्ति के बारे में प्रमाणिक जानकारी फिलहाल मौजूद नहीं है। लेकिन एक वेबसाइट www.celebritynetworth.com के मुताबकि निधन के वक्त उनके पास कुल 14.05 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मौजूद थी। बता दें कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने 93 वर्ष की आयु में एम्स में अंतिम सांस ली। 

Yaspal

Advertising