सुम्ब ब्लॉक में किसान मेले और प्रदर्शनी का आयोजन

Saturday, Mar 27, 2021 - 03:08 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा की सुम्ब ब्लॉक में  चीफ एग्रीकल्चर आफिसर साम्बा द्वारा किसान मेले और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर प्रिंसिपल सचिव एग्रीकल्चर विभाग नवीण चौधरी, जबकि सम्मान अतिथि के तौर पर डी.डी.सी. चेयरमैन केश्व दत्त शर्मा और डिप्टी कमिश्नर साम्बा अनुराधा गुप्ता मौजूद थी। प्रिंसिपल सचिव ने रीवन काटकर इस मेेले प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसके बाद विभिन्न स्टालों पर लाकर प्रदर्शनकी देखी और उसे तैयार करने वाले किसानों को मुबारकबाद दी आर फिर उन्हें सम्मानित भी किया।


        वहीं अपने संबोधन में प्रिंसिपल सचिव नवीण चौधरी ने कहा कि इस मेले का मकसद यह है कि दूर-दराज के लोगों को भी सरकारी स्कीमों की जानकारी दी जाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम में योगदान देकर इन किसानों की आय दुगनी की जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कृषि विभाग लोगों की मदद करने के लिए हरसंभव काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि लोगों को विभाग के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं पड़े, बल्कि अधिकारी खुद ही लोगों तक जाकर उन्हें स्कीमें व लाभ दें। इस मौके पर डायरैक्टर एग्रीकल्चर जम्मू के.के. शर्मा, डारैक्टर सी.ए.डी., राजेंद्र शर्मा, वाइस चेयरमैन बलवान सिंह, बी.डी.सी. चेयरमैन रमेश सिंह आदि मौजूद थे।  प्रदर्शनकी में एग्रीकल्चर के इलावा एनिमल हस्बैंड्री, सैरीकल्चर, हार्टीकल्चर की प्रदर्शनी भी शामिल थी।

Monika Jamwal

Advertising