मोदी सरकार को एक और झटका, कीर्ति आजाद की पत्नी हो सकती है AAP में शामिल

Tuesday, Jul 19, 2016 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनावों से पहले ही भाजपा को एक के बाद एक झटका लग रहा है। नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा छोड़ने के बाद अब पार्टी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी और दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता पूनम आजाद के ''आप'' में शामिल होने की अटकलें हैं। पूनम दिल्ली भाजपा की पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।बता दें कि पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण पार्टी से निलंबित किया गया था।

आजाद ने डीडीसीए में घोटाले को लेकर अरुण जेटली पर कई आरोप लगाए थे। कीर्ति आजाद के भाजपा से निलंबन के बाद उनकी पत्नी ने कहा था कि पार्टी उनके परिवार के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने निलंबन के चार महीने बाद अप्रैल में कहा था कि भाजपा इस बारे में जल्द अपना अंतिम फैसला करे, अन्यथा कई अन्य विकल्प भी हैं। गौरतलब है कि सोमवार को बड़े ही नाटकीय ढंग से राज्यसभा सासंद रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को अपना इस्तीफा दिया। सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि वे केजरीवाल से हात मिला सकते हैं। फिलहाल अभी सिद्धू की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

Advertising