अदालत ने कीर्ति आजाद और बेदी को समन भेजा

Monday, Jul 11, 2016 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने एक अंडर-19 क्रिकेटर के पिता द्वारा दायर अपराधिक मानहानि शिकायत के संदर्भ में बतौर आरोपी निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद, बिशन सिंह बेदी और दो अन्य को समन भेजा है। इस अंडर-19 क्रिकेटर के पिता तेजबीर सिंह ने विजय हजारे ट्राफी के लिये टीम में अपने बेटे के चयन के संबंध में इन पर कथित रूप से दुर्भावनापूर्ण इरादे से कथित रूप से गलत बयान देने का आरोप लगाया है।   

 
मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरविंदर सिंह ने उन्हें नौ सितंबर तक अदालत के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है। शिकायतकर्ता के वकील गजेंद्र कुमार ने कहा कि अदालत ने यह आदेश यह देखने का बाद जारी किया कि प्रथम दृष्ट्तया इस मामले के आरोपी चारों व्यक्तियों को समन भेजने के लिये काफी सबूत मौजूद हैं। शिकायतकर्ता तेजबीर ने अदालत को बताया कि आजाद, पूर्व क्रिकेटर बेदी, सुरेंद्र खन्ना और समीर बहादुर ने मीडिया में इस संबंध मंे बात की जिसमें इन्होंने आरोप लगाया कि इस युवा क्रिकेटर के चयन के लिये 25 लाख रूपये दिये गये थे।  
Advertising