अगर किसी भी नेता की हत्या होती है तो गवर्नर साहब जिम्मेदार होंगे : उमर

Monday, Jul 22, 2019 - 11:55 AM (IST)

श्रीनगर : नैशनल कान्फ्रेंस ने  गवर्नर मलिक के भ्रष्ट नेताओं की हत्या वाले बयान की कड़ी निंदा की है। पूर्व मुख्यमंत्री और नैकां नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर अब किसी भी नेता की हत्या होती है तो इसके लिए गवर्नर मलिक जिम्मेदार होंगे। राज्यपाल ने रविवार को कहा था कि आतंकवादियों को आम लोगों और पुलिसवालों को निशाना बनाने की जगह भ्रष्ट नेताओं को निशाना बनाना चाहिये। उन्होंने कहा था कि मारना है तो उन्हें मारो जो देश को लूट रहे हैं।

गवर्नर मलिक का तर्क था कि भ्रष्ट नेता ही राज्य को लूट रहे हैं। पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है इसलिए आतंकी नेताओं को ही मारें, पुलिसवालों को नहीं। इस बयान पर नैकां नेता उमर को काफी गुस्सा आया है। उन्होंने टवीट् कर इसकी निंदा की है। उन्होंने लिखा, आज के बाद जम्मू कश्मीर में किसी भी नेता, सेवारत अथवा सेवानिवृत नौकरशाह की हत्या होती है तो उसके लिए गवर्नर मलिक जिम्मेदार होंगे। मलिक इस बात पर चुप नहीं रहे बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि उमर रजनीतिक तौर पर बच्चे हैं। 

 

Monika Jamwal

Advertising