लॉकडाउन में खौफनाक तस्वीर, खाना ना मिलने पर 10 फुट कोबरा को मारकर खा गए युवक

Tuesday, Apr 21, 2020 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से पूरी दुनिया की रफ़्तार थम गई है। इस बंदी की वजह से करोड़ो लोग भुखमरी की स्थिति में पहुंच चुके हैं। ऐसी ही एक दिल दहला दने वाली तस्वीर अरुणाचल प्रदेश से भी सामने आई है, जहां खाने ना मिलने पर कुछ युवक कोबरा को ही मारकर खा गए। 

 

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक 10 फुट लंबे किंग कोबरे को मारकर उसे कंधे पर घुमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इनके आस-पास गांव के बच्चे नजर आ रहे हैं। इन युवकों ने पूछने पर बताया कि घर में खाने को चावल खत्म हो गए हैं। इसलिए जंगल में जब उन्हें ये सांप दिखा तो उन्होंने इसे मार दिया और अब वो इसे बनाकर खाएंगे। 

 

राज्य के डिप्टी चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन उमेश कुमार ने बताया कि कोबरा के शिकार की खबर मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच करने पर इस घटना की पुष्टि हुई। जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई तो वो गांव वालों की आड़ लेकर फरार हो गया। इन लोगों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

vasudha

Advertising