Kiki challenge से दिल्ली पुलिस परेशान, लोगों से की अपील

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्ली:  दुनियाभर में लोगों पर कीकी चैलेंज का बुखार चढ़ा हुआ है। चाहे कोई बच्चा हो या बड़ा हर कोई इस चैलेंज को पूरा करना चाहता है। अब यही चैलेंज दिल्ली पुलिस के लिए परेशानी बनता जा रहा है। 

PunjabKesari

दिल्ली पुलिस ने लोगों को खतरनाक डांस स्टेप नहीं करने और सड़कों पर सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर लोगों से कहा‘‘डांस करने के लिए फ्लोर का इस्तेमाल कीजिए न कि रोड का। किकी चैलेंज मस्ती के लायक नहीं है। मेरे हिसाब से दिल्ली की सड़कें सभी के लिए सुरक्षित हों।‘‘ 

PunjabKesari

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और मुंबई के बाद इस अभियान में दिल्ली पुलिस भी शामिल हो गई है। इस अभियान के तहत लोगों को खतरनाक डांस स्टेप नहीं करने और सड़कों पर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।  

PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि कैनेडियन रैपर ड्रेक के गाने‘किकी डू यू लव मी’गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस गाने पर डांस करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इसमें चलती गाड़ी से उतरकर लोग डांस करते हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News