पहले फैली अपहरण की अफवाह, जब लौटा तो किया चौकानें वारदात का खुलासा

Thursday, Dec 29, 2016 - 12:20 PM (IST)

कुराली, (बठला): कुराली सिसवां रोड पर स्थित फैक्ट्री में मंगलवार शाम हुई लूट की वारदात के बाद जिस नौकर नंद किशोर के अपहरण की बात कही जा रही थी वह देर रात सकुशल वापस लौट आया है। नंद किशोर पर किरच से हमला किया गया था जिसने लौटने के बाद ब्यान दिया है कि जब  मालिक को लूटकर भाग रहे लुटेरों का उसने पीछा किया तो एक आरोपी ने तेज धार हथियार से उस पर हमला किया और उसके पीछे भागा जिससे बचने के लिए वह खेतो में जा कर छिप गया था और रात को वहां से बहार निकल कर नंगे पांव घर पहुंचा। नंद किशोर पर मिलीभगत का सदेह व्यक्त करते हुए कई घंटे पुलिस ने पूछताछ की जिसने बताया कि उसकी चप्पल खेत में ही रह गई थी। पुलिस उसके बताए ठिकाने पर उसे साथ लेकर गई, जहां चलने के निशां मिले और नंद किशोर की चप्पलें भी पुलिस ने खेत से बरामद की, जिसके बाद संदेह के बादल छंटे और नंद किशोर को वापस भेज दिया गया। 

 

नद किशोर का अस्पताल में इलाज भी करवाया जा रहा है। वहीं अस्पताल में भर्ती करवाए गए फैक्ट्री मालिक सौरभ गुप्ता की हालात भी खतरे से बाहर बताई जा रही है जिनके बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। सौरभ ने फिलहाल किसी से रंजिश व शक से इनकार किया है। पुलिस ने सी.सी.टी. वी. की फुटेज भी खंगाली लेकिन लुटेरों के चेहरे ढके होने के कारण कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। आज फिर पुलिस अधिकारियों ने फोरेंसिक जांच दाल के साथ घटनास्थल का दौरा किया व जांच की। थाना प्रभारी जगदीश राज ने भी नौकर नंद किशोर के वापस लौटने की पूछताछ की और बताया कि पुलिस की 8 टीम इस मामले की जांच को गठित की गई हैं। आसपास के शहरों व राज्यों में लगते टोल प्लाज़ा व नाकों पर फाच्र्यूनर कार की जानकारी ले रही हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
 

Advertising